Related Posts
Uttarakhand online news
कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा चूनाधार के पास देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ। जहां अनियंत्रित होकर कार संख्या यूपी 25जेड7245 खोह नदी में गिर गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और कार सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि अजेंद्र यादव का चयन पुलिस उपाधीक्षक (यूपी) के पद पर हुआ था, जिसकी पार्टी के लिए ये युवक आए हुए थे। वो यूपी के बिजनौर से लैंसडौन जा रहे थे।
मृतकों में अबिनाश सिंह जनपद बिजनौर की नगीना तहसील में लेखपाल था। वहीं दूसरा मृतक ग्राम प्रधान है। इनकी पहचान राजकुमार (ग्राम प्रधान नरोलापुर बिजनौर यूपी) के नाम से हुई। घायलों में सभी युवक बिजनोर के बताये जा रहे हैं।