देर रात दोनों के शव को गहराई से बरामद कर पानी से बाहर निकाल लिया है। हर्रावाला चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अंशुल कठैत उम्र 13 वर्ष पुत्र अतुल कठैत निवासी सैनिक कालोनी बालावाला व शिवम असवाल उम्र 14 वर्ष पुत्र मोर सिंह असवाल निवासी सैनिक कालोनी बालावाला के रूप में हुई है।