Uttarakhand online news
अटल आयुष्मान योजना में जिन पात्र लाभार्थियों ने अभी तक अपना गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है, वे 10 जनवरी तक इसे हरहाल में बनवा लें। कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी के पास राशन कार्ड का होना जरूरी नहीं है।
व्यक्तिगत आईडी दिखा कर भी लाभार्थी किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। विशेष अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में 1.84 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।
राज्य अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के सभी परिवार शामिल हैं। योजना में गोल्डन कार्ड बनाने की सुस्त रफ्तार को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य अभिकरण ने 25 नवंबर से सभी जिलों में विशेष अभियान शुरू किया था।
इस अभियान में शिविर लगा कर अब तक 1.84 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। यह अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। जिन लाभार्थियों ने वर्तमान समय तक कार्ड नहीं बनवाया है। वे अभियान की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक कार्ड बनवा सकते हैं।