ताजा खबरें >- :
कुपवाड़ा में पाकिस्तानी फायरिंग में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा

कुपवाड़ा में पाकिस्तानी फायरिंग में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बोनबाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव करके तलाश अभियान शुरू किया. पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज सुबह अचानक से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की इस हरकत में सेना का एक जवान घायल हो गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से गोलियां चल रहीं हैं और इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Related Posts