ताजा खबरें >- :
आपदा राहत कार्यों के मोर्चे पर मुखिया

आपदा राहत कार्यों के मोर्चे पर मुखिया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत एक बार फिर चमोली के आपदाग्रस्त इलाके तपोवन में पहुंच गये है .आज रात वे वही रुकेंगे.ताकि आपदा राहत कार्यों में किसी तरह की ढिलाई ना हो ..त्रिवेंद्र कल से ही आपदा राहत कार्यों का मोर्चा संभाले हुये है .उत्तराखंड के चमोली के तपोवन में ग्लेेेेेेेशियर के टूटने सेे आई आपदा की खबर के बाद मुख्यमंत्री सीधे घटनास्थल पर पहुंच गये थे .और लगातार राहत कार्यों की जानकारी ले रहे है .

…मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने चमोली पहुंंचते ही घटनास्थल का दौरा किया  उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा की टनल के  अंंदर लगभग पचास  मीटर जाने को शेष रह गया है … दो घंटे बाद कुछ अच्छी खबर मिल सकती है .उन्होने बताया की 203 लापता लोगों  में से 24 शव बरामद हुये है अन्य को ढूंंढा जा रहा है .एंनडीआरएफ,एएसडीआरफ,आईटीबीपी व सेना के जवान अपनी जान जोखिम में डाल कर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे है.

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री  ने उन्हें 5 बार फोन कर जानकारी ली है .भारत सरकार इस मामले में बहुत सवेदंशील है और हर संभव मदद करने को तैयार है .उन्होने कहा की पहली चुनौती फंंसे हुये लोगो को बचाना है .आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुये पुलोंंऔर सडकों   को भी जल्द ही ठीक किया जायेगा.

Related Posts