ताजा खबरें >- :
आपदा राहत कार्यों का मोर्चा खुद संभालते नजर आये त्रिवेंद्र

आपदा राहत कार्यों का मोर्चा खुद संभालते नजर आये त्रिवेंद्र

उत्तराखंड के चमोली के रैणी में जैसे ही ग्लेशियर टूटने की खबर आई सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिहं रावत ने खुद ही  पूरा मोर्चा संभाल लिया . घटनास्थल पर जाने से पहले उन्होने मीडिया से बातचीत की और अपनी रणनीति साझा की उन्होने कहा की टिहरी में पानी को रोकने को कहा गया है और श्रीनगर में खोलने को ताकि बाढ आये भी तो संतुलन बना रहे …

. और चमोली पंहुचते ही सारे प्रशासनिक अमले की जानकारी ली ..मुख्यमंत्री के पंहुचने से आपदा राहत कार्यों में भी तेजी आई.जिसका परिणाम सुखद ही रहा .बहुत कम समय मे ही सुंरंग में फंंसे 16लोगों को निकाल लिया गया.इसके अलावा राष्ट्रीय नेताओं से भी उनकी लगातार बात होती रही.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की। उन्होंने राज्य को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। इस तबाही को लेकर किसने क्या कुछ कहा..

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जताया दुख
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि जोशीमठ, उत्तराखंड के पास ग्लेशियर के फटने की घटना से बहुत चिंतित हूं। लोगों की सुरक्षा के लिए कामना करता हूं। मुझे विश्वास है कि राहत टीम जल्द से जल्द इस मुसीबत से पार पा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के हल्दिया में उत्तराखंड त्रासदी पर दुख जताते हुए कहा कि मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड इस समय आपदा का सामना कर रहा है। ग्लेशियर टूटने से वहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मैं उत्तारखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारत सरकार के गृह मंत्री से लगातार संपर्क में हूं।  पीएम ने कहा कि राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मेडिकल सुविधाओं में कमी न हो, इसपर जोर दिया जा रहा है।

उत्तराखंड की हर संभव मदद करेंगे: शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई। ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है।

एनडीआरएफ की 3 टीमें वहां पहुंच गई हैं, बाकी टीमें दिल्ली से रवाना होने के लिए तैयार हैं। मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई वो रास्ते में हैं। वायुसेना को बचाव कार्य में लगाने की पूरी तैयार कर ली है। हादसे के लिए जितनी मदद की जरूरत है वो मदद केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को देगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर प्रशासन सजग है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं।

 

Related Posts