ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के इन संदेशो से अपडेट होता रहा मीडिया

उत्तराखंड-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के इन संदेशो से अपडेट होता रहा मीडिया

चमोली घट्नास्थल का दौरा करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि इस आपदा से निपटने के लिये राज्य सरकार के पास सभी संसाधन उपलब्ध है .उन्होने कहा की मौके पर सेना ,एसडीआरएफ,एनडीआरएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद है .गौचर से आईटीबीपी की फोर्स भी वहा मौजूद है .मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री ने खुद उनसे दो बार फोन कर हादसे की जानकारी ली है .इसके अलावा कई राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने भी फोन किया और मदद करने की पेशकश की है.वही मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी और पंतजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने भी हर संभव मदद करने के लिये कहा ,त्रिवेंद्र ने कहा की राज्य सरकार  इस आपदा में हुये हताहत लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है और उनके परिजनों को  चार लाख रुपये की राशि देने की घोषणा करती है   .

उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी में रविवार सुबह ग्लेशियर फट जाने की वजह से बाढ के हालात बन गये थे लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है .  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत को जैसे ही इस आपदा की खबर मिली वो तुरंत घटनास्थल के लिय रवाना हो गये थे . और कुछ देर बाद ही उन्होने ट्वीट कर बताया था की नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा का बहाव सामान्य है .इस ट्वीट से अफवाहों पर भी लगाम लग गया.और कुछ टीवी चैनल जो सुबह से गला फाड कर कह रहे थे की 2013 के जैसे हालात हो गये है  उन्होने भी इस ट्वीट के बाद खबरों का रुख बदल दिया.मुख्यमंत्री के इन संदेशो के बाद स्थिति काफी हद तक सामान्य हुई .

Trivendra Singh Rawat
@tsrawatbjp
अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।

Trivendra Singh Rawat
@tsrawatbjp
कर्णप्रयाग में आज ३ बज कर १० मिनट पर नदी में पानी की बहाव की स्थिति से साफ़ है कि बाढ़ की सम्भावना बहुत ही कम है। हमारा विशेष ध्यान सुरंगों में फँसे श्रमिकों को बचाने में है और हम सभी प्रयास कर रहे हैं। किसी भी समस्या से निपटने के सभी ज़रूरी प्रयास कर लिए गये हैं। #Uttarakh

Tweet

Trivendra Singh Rawat
@tsrawatbjp
मैं अभी-अभी रेणी गाँव की स्थिति की समीक्षा करने के बाद देहरादून वापस पहुँचा हूं। आपदा प्रबंधन टीम एवं सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों से मीटिंग के पश्चात, मैं शीघ्र ही प्रेस से मिलूँगा और स्थिति पर सभी को अपडेट करूंगा। #Uttarakhand
Related Posts