ताजा खबरें >- :
जीना को याद कर भावुक हुये त्रिवेंद्र सल्ट में बनेगा जीना स्मारक

जीना को याद कर भावुक हुये त्रिवेंद्र सल्ट में बनेगा जीना स्मारक


आज विधानसभा सल्ट के पूर्व विधायक स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्व. जीना दंपति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में स्व. जीना का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सल्ट क्षेत्र में जीना जी की स्मृति में एक स्मारक बनाने समेत क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं।सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की यादों का जिक्र  करते हुये  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी भावुक हो उठे ।

प्रदेश कार्यालय में जब वह मीडिया के साथ जीना की यादों को साझा कर रहे थे, उस दौरान उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। वह फफक पड़े और रुंधे गले से बोले, भाई साहब प्रणाम…! उनकी वह आवाज अब कभी नहीं सुनाई देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्नी के गुजरने के बाद जीना बेहद भावुक हो गये थे उनका रो रो कर बुरा हाल था .. लेकिन वे खुद भी इस तरह से चले जायेंगे इसकी उम्मीद नहीं थी  .मैं उनकी  विधानसभा क्षेत्र में तीन बार गया तीनों ही बार मैंने लोगों में जीना के प्रति भारी लगाव देखा। वह गरीब और कमजोर लोगों की चिंता करते थे। उनका जाना प्रदेश राजनीति के लिए बड़ी क्षति है।इस मौके पर सभी लोगों की आंखें नम; थी….

 

 

श्रद्धांजलि सभा के क्षणों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत भी भावुक दिखे। भगत ने कहा कि पत्नी के निधन से जीना इस कदर टूट गए थे कि उन्होंने मेरे कंधे पर सिर रखा और बोले, भाई साहब अब कभी चुनाव नहीं लडूंगा।

 

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी जीना के जाने से बेहद गमगीन दिखे। मीडिया के लोग जब उनके आवास पर पहुंचे तो वह अपनी बात पूरी नहीं कर पाए और उनका गला रुंध गया। कौशिक के साथ जीना मेट्रो की संभावना तलाशने के लिए विदेश यात्रा पर गए थे। जीना का उनसे काफी लगाव था।

 

 

Related Posts