ताजा खबरें >- :
कोरोना को हरा घर लौटे त्रिवेंद्र दुआओं के लिये जनता से बोले शुक्रिया

कोरोना को हरा घर लौटे त्रिवेंद्र दुआओं के लिये जनता से बोले शुक्रिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत सपरिवार स्वस्थ होकर उत्तराखंड लौट आये है . उन्होंने उत्तराखंड की जनता का शुक्रिया जताते हुये कहा है की वे एक बार नई उर्जा के साथ राज्य की सेवा करने के लिये पूरी तरह से तैयार है .इस बीच मुख्यमंत्री के स्वस्थ होकर लौट आने पर पक्ष विपक्ष सहित राज्य की जनता ने खुशी जाहिर की है .

Trivendra Singh Rawatभगवान बदरीविशाल व बाबा केदार की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में आप सबके बीच उपस्थित हूं।कोरोना को हराने में मेरी तथा मेरी धर्मपत्नी व बिटिया के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का मैं ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही हमारे स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का भी मैं हृदय से आभारी हूं। इस कठिन समय में आपके प्यार ने हमें ऊर्जा दी है, जो अनमोल हैं।मेरा सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि कोरोना से बिल्कुल भी न घबराएं बल्कि इससे बचाव के सभी मानकों का अनिवार्यता से पालन करें, जैसा कि सही से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखना तथा हाथों को नियमित रूप से धोना व उन्हें सैनिटाइज करना। साथ ही कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। #Unite2FightCorona

Related Posts