आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया सब कह रहे हैं की ये तो कमाल की टेक्नोलॉजी है . इसकी सबसे खास बात यह है की यह किसी क्योकि इसके फीचर्स को किसी कंपनी या इंजीनियर्स ने नहीं बल्कि, एक आम आदमी ने बनाया है। दरअसल हाल ही में Social Media पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। इस वीडियो में मोहम्मद सईद नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति दिख रहा है, जिन्होंने 1987 की मॉडल वाली सूरज बाइक में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो लोगों को हैरान कर रही है। इस Customize Motorcycle (कस्टमाइज) बाइक में कई चीजें है, जो आपको हैरान कर देगी। आवाज और इशारे से होती है स्टार्ट वीडियो में आज देख सकते हैं कि जैसे मोहम्मद सईद ‘टार्जन’ शब्द करते हैं, वैसे ही उनकी बाइक अपने आप स्टार्ट हो जाती है। इसके अलावा बाइक में लगे स्पीकर हाथों के एक इशारे से बंद और शुरू हो रहे हैं। यह बाइक अपने आप स्टैंड से उतर जा रही है और फिर वापस स्टैंड पर लग जा रही है।मोहम्मद सईद के इस बाइक में ATM भी लगा है, जिससे सिक्के निकलते हैं। हालांकि, इसके लिए किसी कार्ड की जरुरत नहीं है बल्कि, सईद की एक आवाज ही काफी है।यह बाइक मोहम्मद सईद के एक आवाज पर स्टार्ट हो जाती है और फिर उसी आवाज से बंद भी हो जाती है। इसके अलावा महज एक आवाज पर इस बाइक की रफ्तार तेज होने से लेकर धीरे हो जाती है। 80 साल की उम्र में दिखाया एसा कमाल मोहम्मद सईद बरेली में सुरमा बेचते हैं। इनकी उम्र 80 साल है। सईद के पास न तो कोई शिक्षा है और न ही कोई डिग्री। उन्होंने अपने अनुभव और हुनर से यह बाइक बनाई है। ऐसे में यह साफ हो गया कि हुनर किसी भी उम्र की मोहताज नहीं होती है।
Comments Off on केंद्र सरकार और भाजपा कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं तो दूसरी और कांग्रेस और विपक्षी दल समाज में ज़हर घोल रहे ; दुष्यंत कुमार गौतम