ताजा खबरें >- :
SSP समेत कोरोना के 427 नए केस मिले

SSP समेत कोरोना के 427 नए केस मिले

राज्य में रविवार को कोरोना के 427 नए मरीज मिले और सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 89645 पहुंच गया है। जबकि 1483 लोगों की मौत हो चुकी है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में चार, चमोली में पांच, चम्पावत में सात, देहरादून में 172, हरिद्वार में 34, नैनीताल में 106, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में 24, यूएस नगर में 25, उत्तरकाशी में 27 लोगों में कोरोना वायरस की पहचान हुई है।

रविवार को एम्स ऋषिकेश में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, कैलाश अस्पताल में दो, पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में एक और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी एक भर्ती संक्रमित की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 229 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 81383 हो गई है।

जबकि 5625 मरीजों का विभिन्न सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। रविवार को राज्यभर से 9210 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया। 11 हजार सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 10 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90.78 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.20 चल रही है।

Related Posts