Uttarakhand online news
भगवान बदरीनाथ को एक प्रवासी ने चढ़ाए तीन करोड़ के आभूषण
खबर है कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर कनाडा में रहने वाले एनआरआई अजय शाह ने भगवान बदरी विशाल को रत्न जड़ित सोने के मुकुट भेंट किए जबकि दो अन्य मुकुट व दो कवच भेंट किए हैं।
बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचे अजय शाह ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर बदरीनाथ भगवान को मुकुट और कवच भेंट करने का संकल्प लिया था।
पिछले वर्ष लुधियाना के ज्ञानेश्वर सूद ने भगवान बदरीनाथ को चार किलोग्राम सोने का छत्र भेंट किया था जबकि इसी वर्ष गुप्ता बंधुओं की ओर से बदरीनाथ की छत पर सोने की पत्तर चढ़ाई थी।
शुक्रवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद एनआरआई अजय शाह ने रत्न जड़ित सोने के मुकुट के साथ ही एक सोने की पॉलिश लगा और एक रत्न जड़ित चांदी का मुकुट भेंट किया। साथ ही चांदी के दो कवच भी अर्पित किए हैं।इस सामग्री की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।