ताजा खबरें >- :
भगवान बदरीनाथ को पहले दिन ही  तीन करोड़ के आभूषण चढ़े

भगवान बदरीनाथ को पहले दिन ही तीन करोड़ के आभूषण चढ़े

भगवान बदरीनाथ को एक प्रवासी ने चढ़ाए तीन करोड़ के आभूषण
खबर है कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर कनाडा में रहने वाले एनआरआई अजय शाह ने भगवान बदरी विशाल को रत्न जड़ित सोने के मुकुट भेंट किए जबकि दो अन्य मुकुट व दो कवच भेंट किए हैं।

बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचे अजय शाह ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर बदरीनाथ भगवान को मुकुट और कवच भेंट करने का संकल्प लिया था।
पिछले वर्ष लुधियाना के ज्ञानेश्वर सूद ने भगवान बदरीनाथ को चार किलोग्राम सोने का छत्र भेंट किया था जबकि इसी वर्ष गुप्ता बंधुओं की ओर से बदरीनाथ की छत पर सोने की पत्तर चढ़ाई थी।

शुक्रवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद एनआरआई अजय शाह ने रत्न जड़ित सोने के मुकुट के साथ ही एक सोने की पॉलिश लगा और एक रत्न जड़ित चांदी का मुकुट भेंट किया। साथ ही चांदी के दो कवच भी अर्पित किए हैं।इस सामग्री की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।

Related Posts