Uttarakhand online news
वर्ष 2020 अन्य सभी सेक्टरों की तरह संस्कृति, फिल्म और संगीत उद्योग पर भी भारी पड़ा है। कोरोना के चलते मार्च के बाद आयोजन पूरी तरह बंद रहे। ऐसे में यूट्यूब कलाकारों के लिए बड़ा मंच और सहारा बनकर सामने आया। कलाकारों ने भी आपदा के बीच उपजे अवसर का पूरा फायदा उठाया और सोशल मीडिया के माध्यम से कई नए आइटम पेश किए। नए पुराने सभी कलाकार पूरे साल सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहे। हालांकि, कलाकारों की आजीविका का सबसे प्रमुख माध्यम स्टेज शो पूरी तरह बंद रहे।
अब 2020 की समाप्ति के मौके पर उन्हें आशा है कि आनेवाले वर्ष में सब कुछ ठीक होगा और एक बार फिर मंच सजेंगे और साज गूंजेंगे। पूरा साल कलाकारों के लिए कैसा रहा, इसको लेकर उन्होंने अमर उजाला से अपने अनुभव साझा किए।कोरोना काल में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी करीब छह माह अपने पौड़ी आवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई गीत लिखे, जिनमें से एक गीत बात होली… कुछ दिन पूर्व ही रिलीज हुआ है। उन्होंने बताया कि कई अन्य गीत भी हैं, जिन्हें अगले कुछ समय में रिकॉर्ड किया जाएगा।