ताजा खबरें >- :
नये साल 2020 का स्वागत करने आये यात्रियों का नये साल की बर्फबारी ने खुश कर दिया

नये साल 2020 का स्वागत करने आये यात्रियों का नये साल की बर्फबारी ने खुश कर दिया

साल 2020 की पहली बर्फबारी से पिथौरागढ़ की वादियां सराबोर हो गई हैं। नए साल के पहली रात मुनस्यारी में बर्फ की बौछारे पड़ीं, जिससे वहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल गए।वहीं उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन बुधवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में शीतलहर चली।
जोशीमठ, गोपेश्वर, घाट, पोखरी, देवाल, थराली, कर्णप्रयाग, नारायणबगड़ और गैरसैंण क्षेत्र में बुधवार सुबह और शाम को शीतलहर चलने से शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।मौसम विभाग की ओर से दो और तीन जनवरी को गढ़वाल क्षेत्र में ओलावृष्टि, बारिश व बर्फबारी की चेतावनी पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपदा प्रबंधन तंत्र से जुड़े सभी अधिकारियों को तैनाती स्थल पर बने रहने के निर्देश दिए हैं।
वहीं मौसम विभाग ने चमोली जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी है। कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।
Related Posts