ताजा खबरें >- :
प्रदेश में पहले चरण में 20 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

प्रदेश में पहले चरण में 20 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

केंद्र सरकार पहले चरण में उत्तराखंड की 20 प्रतिशत आबादी (20 लाख लोग) के लिए कोरोना का टीका (वैक्सीन) उपलब्ध कराएगी। राज्य में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद राज्य के बीमार और बुजुर्ग लोगों का नंबर आएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कैबिनेट के सामने कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान अफसरों ने बताया कि वैक्सीन के लिए स्टेट नोडल अफसर की तैनाती कर दी गई है।
साथ ही टीकाकरण के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाई गई हंै। संबंधित अफसरों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

जनवरी में मिल सकती है वैक्सीन : देश में वैक्सीन की उपलब्धता तो ड्रग कंट्रोलर जनरल की मंजूरी पर निर्भर करेगी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, देश को जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में वैक्सीन मिल सकती है।

वैक्सीन को केंद्र से मंजूरी मिलते ही राज्यों में टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड सरकार, जनवरी में वैक्सीन मिलने की संभावना के चलते टीकाकरण की तैयारी को अंजाम दे रही है।

Related Posts