भारत में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 134154 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान बीमारी की चपेट में आकर 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार तीन जून की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,84,41,986 हो गई है। देश में अभी कोरोना से संक्रमित 17,13,413 लोगों का इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,11,499 है। पूरे देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 24,26,265 लोगों ने टीकाकरण कराया है। आज के आंकड़े के साथ कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या अब बढ़कर 22,10,43,693 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 21,59,873 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है। देश में कोरोना महामारी का सकारात्मकता दर 6.21 फीसद है। राहत की बात है कि लगातार 10वें दिन भी भारत में सकारात्मकता दर 10 फीसद से कम दर्ज की गई है।
Comments Off on पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बातचीत के दौरान केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री से कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड उत्तर भारत में पर्यटन, योग एवं आस्था का प्रमुख केन्द्र है।
Comments Off on उत्तराखंड के आइटीडीए के निदेशक स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के पूर्व सीईओ डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव को दूसरी बार ई-गवर्नेंस के तहत नेशनल गोल्ड मेडल