ताजा खबरें >- :
द्वारीखाल ब्लॉक के शीला-बांघाट गांव में 11 ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए

द्वारीखाल ब्लॉक के शीला-बांघाट गांव में 11 ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए

द्वारीखाल ब्लॉक के शीला-बांघाट गांव में 11 ग्रामीणों समेत सतपुली क्षेत्र में कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोरोना किट उपलब्ध कराकर होम आइसोलेट कर दिया है। उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि शीला-बांघाट गांव में 11 लोग, सतपुली में दो और हंस अस्पताल में एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है।

सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध करवा दी गई है। मेडिकल टीम को सभी संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं

Related Posts