Uttarakhand online news
सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी वालों को एग्जाम में नहीं बैठने का आदेश जारी किया है। एडमिट कार्ड उन्हीं छात्रों को जारी होगा, जो हाजिरी की पात्रता को पूरा करेंगे।
सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने बताया कि सीबीएसई के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। सीबीएसई की ओर से परीक्षा की तिथि पहले ही जारी की जा चुकी है। हालांकि स्टूडेंट्स को यह मौका दिया जाएगा कि वह अपनी कम हाजिरी का कारण बता सकें। इसके लिए उन्हें दस्तावेजों देने होंगे। यह दस्तावेज मंगलवार तक जमा होंगे।