Uttarakhand online news
उत्तराखंड मीडिया :पुलवामा ह’मले के बाद भारत की कूटनीतिक चाल से दनिया में अलग-थलग पड़ा चुका पाकिस्तान बौखला गया है। वहीं सूत्रों की मानें तो आज तड़के सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की गयी है, जिसमें बताया जा रहा है कि भारतीय एयरफोर्स ने एलओसी पार कर पीओके में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। फिलहाल अभी इस खबर पर अपडेट आना बाकी है।
भारत के कड़े रूख से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत का पाकिस्तान को अलग-थलग करने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। बीती 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए कायराना ह’मले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान में मौजूद आ’तंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस नापाक ह’मले की जिम्मेदारी ली थी।वायुसेना की इस कार्यवाही से पाकिस्तान बौखला गया है ।
कश्मीर मुद्दे को लेकर इस्लामाबाद में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा कि आने वाले समय में कुछ विदेशी प्रतिनिधि पाकिस्तान आने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ संघर्ष के पक्ष में नहीं है। इससे पहले 14 फरवरी को शाह महमूद कुरैशी ने भारत को गीदड़भभकी देने की कोशिश की थी।
कुरैशी ने कहा था कि भारत पाकिस्तान को बुरी नजर से देखने की भी मत सोचे। यहीं नहीं उन्होंने दावा किया कि उनका देश शांति चाहता हैं लेकिन भारत एक यु’द्ध उन्माद पैदा कर रहा है। पाकिस्तान के आ’तंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के आ’तंकवादी ह’मले में गत 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।चार जवान उत्तराखंड के भी शहीद हुये थे ।