Uttarakhand online news
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. इन 100 दिनों में मोदी सरकार ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर गौर करें तो ऐसे कई एतिहासिक निर्णय लिए गए जिनके पूरे देश और दुनिया पर असर पड़ा है. इन उपलब्धियों में अनुच्छेद-370, तीन तलाक, सड़क सुरक्षा, आतंकवाद पर लगाम और बैंकों के विलय जैसे कई ऐतिहासिक और साहसिक फैसले शामिल हैं.
मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन
1- मोदी का मिशन-फिट इंडिया
नरेंद्र मोदी सरकार देश की जनता को फिट रखने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री ने खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, जिला, ब्लॉक स्तर पर इस मूवमेंट को मिशन की तरह चलाया जाएगा. फिट इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे और इसकी रूपरेखा तैयार करेंगे. पीएम मोदी ने फिट इंडिया की शुरुआत करते हुए कई मंत्र भी दिखे, जिसमें लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल या बॉडी फिट-माइंड हिट के फॉर्मूले का अपनाया गया.
2- जम्मू और कश्मीर अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी, लद्दाख बना केंद्र शासित प्रदेश
सरकार ने इन 100 दिनों के कार्यकाल में सबसे बड़ा फैसला जम्मू-कश्मीर को लेकर लिया. केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया. सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के साथ ही जम्मू-कश्मीर भी देश के अन्य राज्यों की तरह हो गया. जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 और 35a के तहत मिले सभी विशेष प्रावधान समाप्त हो गए.
3- मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में लाल किले की प्राचीर से मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलाने की बात कही थी. अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों के अंदर ही उनकी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ बिल पास करवा कर इसे कानूनन रूप से अवैध घोषित करवा दिया. अब तीन तलाक गैर कानूनी है. अब मौखिक, लिखित या किसी अन्य माध्यम से कोई पति अगर एक बार में अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा. अब कानून के मुताबिक पुलिस बिना वारंट के तीन तलाक देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर सकती है.
4- आतंक के खिलाफ कड़े कदम, UAPA बिल UAPA एक्ट में संशोधन
मोदी सरकार का रवैया आतंकवाद के खिलाफ अपने पहले कार्यकाल से ही जीरो टॉलरेंस की रही है. दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों के अंदर मोदी सरकार ने संशोधित आतंकवादी विरोधी कानून यानी UAPA एक्ट को सदन में पास कराया. नए कानून के मुताबिक अब आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के आधार पर किसी अकेले व्यक्ति को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है. पहले सिर्फ किसी समूह को आंतकी घोषित किया जा सकता था. मोदी सरकार का आतंक पर यह बड़ा प्रहार माना जा रहा है.
5- अमेरिका से आए 8 अपाचे हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान और चीन की बंधी घिग्घी
दुनियाभर में अपनी सैन्य शक्ति को बढाने के लिए भी मोदी सरकार ने इन 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. ऐसी ही एक उपलब्धि है अमेरिका से आए 8 दमदार अपाचे हेलिकॉप्टर जो भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ. यह मोदी सरकार और मोदी सरकार के रक्षा मंत्रालय की बड़ी उपलब्धि थी.
सरकार ने दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों के अंदर ही आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए सेना में सबसे दमदार हथियार शामिल कर लिया. भारत ‘अपाचे हेलिकॉप्टर’ का इस्तेमाल करने वाला 15वां देश बन गया. अपाचे दुनिया के आधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स में शामिल है. अमेरिकी सेना भी इसका इस्तेमाल करती है. निश्चित तौर पर भारतीय वायुसेना में इस ताकतवर हथियार के जुड़ने से चीन और पाकिस्तान की घिग्घी बंधी हुई है.
6 -एनएमसी बिल विधेयक पास कराया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरगामी सुधार बताया
मोदी 2.0 की एक उपलब्धि नैशनल मेडिकल कमिशनल (एनएमसी) बिल पास कराना भी है. इसके तहत मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया का स्थान एक नई संस्था लेगी. सरकार ने इस बिल को देश को मेडिकल एजुकेशन की दिशा में सबसे बड़ा सुधार करार दिया है. इस विधेयक के तहत इंडियन मेडिकल काउंसिल ऐक्ट 1956 को हटा दिया जाएगा.
7-जलसंरक्षण पर विशेष जोर, बना नया जलशक्ति मंत्रालय
मोदी सरकार इन 100 दिनों में जल संरक्षण को लेकर भी काफी सजग दिखी. इसको लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल संरक्षण अभियान शुरू किया. इसके अंतर्गत देश के 256 जिलों के अधिक प्रभावित 1592 खंडों पर जोर दिया जाएगा. इस अभियान को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया कि यह अभियान दो चरणों में चलेगा. 1 जुलाई, 2019 से 15 सितंबर, 2019 तक पहला चरण चलेगा तो 1 अक्टूबर, 2019 से 30 नवंबर, 2019 तक एक अतिरिक्त चरण 2 चलाया जाएगा. अभियान का फोकस पानी के दबाव वाले जिलों और ब्लॉकों पर होगा.
इस अभियान को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से जलसंरक्षण पर विशेष ध्यान देने और स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर इसे एक जन-आंदोलन बनाने और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आह्वान किया. हर घर को नल से जल मुहैया कराने की दिशा में जल संरक्षण अभियान मोदी सरकार के इन 100 दिनों में चलाया गया एक बड़ अभियान है.
8- किसान और व्यापारियों के लिए पेंशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने किसानों को कई सौगातें दी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में ही पीएम मोदी ने किसानों के लिए बड़ी सौगात का एलान किया. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे, इसके अतिरिक्त किसानों के लिए पेंशन योजना का भी एलान किया.