ताजा खबरें >- :
सचिन पायलट बढ़ती महंगाई के विरोध में 16 जुलाई को देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित

सचिन पायलट बढ़ती महंगाई के विरोध में 16 जुलाई को देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट बढ़ती महंगाई के विरोध में दिनांक 16 जुलाई, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी भी उपस्थित रहेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी बढती मंहगाई के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत विगत दिनों देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
लालचन्द शर्मा ने बताया कि पार्टी नेता श्री सचिन पायलट दिनांक 16 जुलाई, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचने के उपरान्त 12ः00 बजे प्रदेश काग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। 1300 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के उपरान्त अपराह्र 1400 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Posts