Uttarakhand online news
सोमवार तड़के विकासनगर के मुख्य बाजार में बच्चों के कपड़े व खिलौने बेचने वाली कूल किड्स शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। मौके पर अग्निशमन की छह गाड़ियों ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य बाजार में शोरूम में भीषण आग से अफरा-तफरी मची रही। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। नगर के मुख्य बाजार में कूल किडस के नाम से बच्चों के ब्रांडेड कपड़े व खिलौने का बड़ा शोरूम है। शोरूम स्वामी मनदीप सिंह रविवार की रात में शोरूम बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लग गयी। बाजार के चैकीदार ने रात में करीब एक बजे शोरूम से धुंआ उठता देखा और बाजार पुलिस चैकी को आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने डाकपत्थर अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। सुबह करीब सवा दो बजे सूचना मिलने पर डाकपत्थर अग्निशमन केंद्र से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद आजम के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सेलाकुई से भी दो गाड़ियां मंगानी पड़ी।