ताजा खबरें >- :
लोकसभा निर्वाचन सकुशल संम्पन करवाने में मीडिया का सहयोग असाधारण: डीएम दीपक रावत

लोकसभा निर्वाचन सकुशल संम्पन करवाने में मीडिया का सहयोग असाधारण: डीएम दीपक रावत

उत्तराखंड मीडिया :  जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक  रावत, ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सकुशल सम्पन्न होने पर जनपद के समस्त मीडियाकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में प्रेस मीडिया एक चैथे स्तम्भ के रूप में कार्य करता है। इस रूप में मीडियाकर्मियों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में अपना अहम योगदान दिया है।
नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इस चुनाव में मीडियाकर्मियों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी गयी थी। स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव को दर्शाने के लिए, लगभग 300 प्रेस मीडिया पास जारी किया गया था तथा मतदान दिवस पर 09 बसों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में, 11 विधानसभा के अन्तर्गत मीडियाकर्मियों का भ्रमण भी कराया गया। मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट में मीडिया सेंटर की स्थापना की गयी थी तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला सूचना कार्यालय देवपुरा चैक से प्रेस मीडिया पास का वितरण कराया गया। मतदान दिवस पर प्रत्येक 02 घंटे पर निर्वाचन स्थिति की बुलेटिन जारी की गयी। मीडियाकर्मियों की सक्रियता से बूथ कम्पार्टमेंट में सेल्फी प्रकरण सामने आया। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने सख्त कार्यवाही की।
Related Posts