Related Posts
Uttarakhand online news
देहरादून: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में होंगे। बात उत्तराखंड की करें, तो यहां पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। जिसके बाद देशभर में 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी सीट पर चुनाव होगा। इसके लिए काफी हद तक तैयारियां भी कर ली गर्इ हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गर्इ है। जिसके तहत सरकार किसी भी तरह की लोकलुभावनी घोषणाएं नहीं कर पाएगी। ऐसा करने पर इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।