ताजा खबरें >- :
रुद्रप्रयाग: नाबालिग युवती के साथ घर में बंद मिला मिस्त्री, दुष्कर्म की धारा के तहत मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग: नाबालिग युवती के साथ घर में बंद मिला मिस्त्री, दुष्कर्म की धारा के तहत मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि क्षेत्र के एक गांव नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूचना के अनुसार यहां के निवासी एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अमलेश राय पुत्र साधुराय निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना सेमरा जिला पश्चिम चम्पारण बिहार हाल निवास किराये का कमरा सौड़ी, अगस्त्यमुनि द्वारा बहला फुसला कर अपने कमरे में ले जाकर बंद किया।

मंगलवार को उनकी लड़की अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने काफी ढ़ूंढ़ खोज की गई। लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया। शक होने पर पड़ोस में रहने वाले बिहारी मजदूर के घर में तलाशी ली गई जो कि अन्दर से बन्द मिला। परिजनों ने बाहर से दरवाजा बन्द कर पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष रवीन्द्र कौशल के नेतृत्व में पुलिस दल ने कमरे से युवक एवं लड़की को बरामद किया। जिसके बाद उन्हें थाने में लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित युवक अमलेश राय (20) पुत्र साधु राय ग्राम परतापुर पोस्ट खोर पोखरा थाना सेमरा, जिला पश्चिम चम्पारण, बिहार का निवासी है और विगत तीन वर्षों से क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है।

वह लड़की को बहला फुसलाकर गलत नीयत से उसे अपने कमरे में ले गया था। पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले गई है। पुलिस युवक के खिलाफ पोक्सोे एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेेगी। मामले की जांच एसआई संयोगिता रावत को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पर बिहार में ऐसे ही मामलों में मुकदमा चल रहा है। वहीं स्थानीय जनता ने क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पुलिस से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। विवेचना अभियोग में धारा 511, 354A भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Related Posts