मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों मे खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में में सुबह और शाम घना कोहरा लोगों को परेशान करेगा। साथ ही वाहनों का संचालन धीमी गति से करने के लिए अपील की गई है।
क्योंकि ऐसी दशा में हादसे की आशंका बनी रहती है। दुसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच का अंतर बढ़ने पर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। तापमान में 16 से 18 डिग्री तक का अंतर आ सकता है। इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
बुजुर्गों एवं बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। सभी को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बारिश एवं ठंडी हवाएं चलने का अंदेशा है।