ताजा खबरें >- :
ब्रेकिंग हरिद्वार: कौवा बना मौत का रहस्य, सदिग्ध वस्तु को छूते ही हुआ विस्फोट महिला की मौत

ब्रेकिंग हरिद्वार: कौवा बना मौत का रहस्य, सदिग्ध वस्तु को छूते ही हुआ विस्फोट महिला की मौत

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के डालूपुरी गाँव में संदिग्ध वस्तु फटने से हुई एक महिला की मौत हो गई। गेंदनुमा विस्फोटक गोला उठाते ही धमाका हो गया। धमाके में 35 वर्षीय यशोदा की मौके पर ही मौत होने की का समाचार है। बताया जा रहा है कि धमाके में महिला की 60 वर्षीय सास भी घायल हो गई। परिजनों के अनुसार एक कौवा संदिग्ध गोला उठाकर पेड़ से नीचे गिरा दिया था। जैसे ही महिला ने उस गेंदनुमा वस्तु को हाथ में लिया विस्फोट हो गया, फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई है। जाँच के बाद ही घटना की असल वजह का खुलासा हो पायेगा। कहानी को सच भी माने लें तो आखिर ऐसा विस्फोटक किस रूप में था जिसे एक कौव्वा अपनी चोंच में दबाकर उड़ान भरने में कामयाब रहा। तरह तरह की आशंकाओं को लेकर पुलिस दिमाग दौड़ा रही है। जब वह नीचे गिरा तो फटा नहीं फिर महिला के हाथ में लेते ही कैसे फट गया। फोरेंसिक टीम की जांच से घटना से पर्दा उठ सकता है।

Related Posts