पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और चमोली में अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं, जबकि उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इधर भाबर में मौसम की करवट से सुबह सर्दी तो दोपहर में उसम और रात में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है। जबकि 25 से 28 सितंबर तक भी झमाझम बारिश की संभावना है।