ताजा खबरें >- :

पत्रकारिता की आड़ में कर रहे थे ब्लैकमेलिंग, दर्ज हुआ मुकदमा

दिनांक 10 जनवरी 2021 को वादी गण श्री एहसान मसूद पुत्र मसूद अहमद निवासी 3 सी प्लेसमेंट वैली राजपुर रोड देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर थाना डालनवाला में दी की प्रार्थी गण व उनके साथियों द्वारा 5 वर्ष पूर्व खेवटदारो से बजरिया बैनामा एक संपत्ति एकता एवेन्यू लेन नंबर 1 कैनाल रोड देहरादून में क्रय की थी, संपत्ति का इंद्राज नगर निगम देहरादून के अभिलेखों के साथ-साथ राजस्व अभिलेखों में भी विधिवत संपन्न हो चुका है तथा उक्त भूमि का गृह कर भी नगर निगम देहरादून में जमा करा दिया गया है। प्रार्थी गण अपनी उक्त भूमि पर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे तो मौके पर तथाकथित पर्वतजन अखबार के पत्रकार जो अपना नाम विजय रावत व राजेश बहुगुणा बता रहे थे आए व उक्त पत्रकारों द्वारा उक्त संपत्ति को विवादित बनाने की धमकी दी जब हमने उन्हें ऐसा न करने का आग्रह किया तो उक्त पत्रकारों ने अनुचित तरीके से पैसों की मांग रखी व पैसे ना देने पर अपने पोर्टल व अखबार में प्रार्थी के खिलाफ खबर चलाकर दुष्प्रचार करने की धमकी दी इसके अतिरिक्त उक्त पत्रकारों द्वारा प्रार्थी की संपत्ति में घुसकर उक्त भूमि की वीडियोग्राफी कि वह दिनांक 27.12. 2020 को सोशल मीडिया पेज पर जमीन को बदनाम करने व प्रार्थी को नुकसान पहुंचाने की नियत से खबर प्रसारित की. इस तहरीर के आधार पर चौकी नालापानी थाना डालनवाला में उक्त तथाकथित दोनों पत्रकार विजय रावत व राजेश बहुगुणा के विरुद्ध अंतर्गत धारा 384 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रचलित है।

Related Posts