ताजा खबरें >- :
पत्नी की हत्या कर खुद थाने पहुंचा आदमी, कहा चाल चलन ठीक नहीं था मार दिया

पत्नी की हत्या कर खुद थाने पहुंचा आदमी, कहा चाल चलन ठीक नहीं था मार दिया

उत्तराखंड के रुद्रपुर में पति द्वारा पत्नी की बेरहम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पति को पत्नी पर किसी के साथ अवैध संबंधों का शक था। लाख समझाने पर भी जब वह नहीं मानी तो पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने वाले पति मोहन का कहना है कि रितु का चाल-चलन ठीक नहीं था। इसके लिए उसने रितु को काफी बार समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानती थी। उसके दोस्तों को भी रितु के बदचलन होने की जानकारी थी और वे अक्सर उसे ताना मारते थे।

मौका मिलते ही मोहन ने ऋतू की गला दबाकर हत्या कर दी, वह एक घंटे तक शव के पास बैठकर रोता रहा और फिर थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। वारदात के बाद फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस इस बात का भी अंदेशा जता रही है कि मोहन ने कहीं हत्या से पहले रितु को कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश तो नहीं किया और फिर गला दबाकर उसे मारा होगा। फोरेंसिक टीम ने मृतका की ओर से बनाए गए खाने का सैंपल भी जांच के लिए लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा जाएगा।

Related Posts