ताजा खबरें >- :
नेपाल ने पंचेश्वर में भी  बीओपी खोली , सीमा पर हर वक्त रहेगी निगरानी

नेपाल ने पंचेश्वर में भी बीओपी खोली , सीमा पर हर वक्त रहेगी निगरानी

भारत से सीमा विवाद के बाद नेपाल ने भारतीय सीमा के पंचेश्वर के पास चौथी बीओपी को शुरू कर दिया है। बीओपी में एक निरीक्षक सहित 35 जवानों को तैनाती दी गयी है। बॉर्डर ऑब्जर्बेशन पोस्ट (बीओपी) बनने के बाद सीमा पर नेपाल की ओर से निगरानी तेज हो जाएगी।

नेपाल ने खलंगा, छांगरु और झूलाघाट के बाद पंचेश्वर के रोलघाट में भी बीओपी शुरू कर दिया है। सशस्त्र प्रहरी फोर्स के प्रहरी महानिरीक्षक हरिशंकर बूढाथोकी ने मंगलवार देर शाम पंचेश्वर पहुंचकर बीओपी शुरू होने की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर उन्होंने नेपाली जवानों से कहा कि बीओपी बनने के बाद पंचेश्वर जलविद्युत परियोजना की सुरक्षा, भारत-नेपाल सीमा निगरानी, कस्टम से राजस्व प्राप्ति, तस्करी और अपराधों में कमी आएगी।
इस अवसर पर एपीएफ गुल्म (बटालियन) के डीएसपी अमित सिंह ने बताया कि बीओपी में तैनात जवान हर समय महाकाली नदी के किनारे के घाटों पर गश्त करेंगे।

 

Related Posts