ताजा खबरें >- :
द्वारीखाल ब्लाक में गुलदार ने एक युवक को बनाया अपना निवाला

द्वारीखाल ब्लाक में गुलदार ने एक युवक को बनाया अपना निवाला

उत्तराखंड के गांवों में वन्यजीव और मानव का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लाक में गुरूवार सांय गुलदार ने एक युवक पृथ्वी चंद, उम्र 28 वर्ष पुत्र यशवंत सिंह को तब अपना शिकार बना लिया। जब वह बकरी चराने के लिए गया था। जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। नयाद नदी पुल पार कर मतोली का जंगल है, वहीं यह वारदात हुई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।

क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा ने बताया बागी गांव में बेहद दुखद घटनाक्रम हुआ है। कहा कि असहनीय दुख की घड़ी में वह शोकाकुल परिवार के साथ हैं, उनकी हर संभव मदद कराई जाएगी। कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने व ग्रामीणों को दशहत से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की जा रही है।

Related Posts