ताजा खबरें >- :
देहरादून में इंटरनेट सेवा बंद

देहरादून में इंटरनेट सेवा बंद

देहरादून । शहर के घनी आबादी वाले तीन इलाकों रायपुर लाडपुर और सहस्त्रधारा में
बीएसएसएल का टावर ठप हो गया है ।
इस वजह से बैंक ठप हो गए ।
लोगों के फोन काम नहीं कर रहे हैं ।
चार दिन से लोग बैंकों के चक्कर काट रहें हैैं ।
कई जगह बीएसएसएल के इंटरनेट से चलने वाले एटीएम भी ठप पड़े हुए हैं ।
हजारों लोग परेशान इस केंद्र के इलाको के पंजाब नेशनल बैक
इलाहबाद बैंक सहित तमाम बैंकों के सर्वर चल रहे थे ।
चार दिन से यह सभी ठप हो गए हैं ।

Related Posts