Uttarakhand online news
शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट कोरोना के लिहाज से राहत भरी है। कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख की संख्या पर पिछले कई दिनों से बने हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 3 लाख 26 हजार 98 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 3890 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि नए आंकड़ों में एक बार फिर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा है। नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 353299 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख के आंकड़े से नीचे सरककर 3673802 हो गई है।
इस तरह आज के मामले मिलाने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार 72 हजार 907 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 4 लाख 32 हजार 898 पहुंच गई है। इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 66 हजार 207 हो गई है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कोविड-19 की जांच की भूमिका अहम है। पिछले 24 घंटों में 16,93,093 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसके बाद पॉजिटिविटी दर 19.26 फीसदी दर्ज की गई है।