राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए तकनीकी समिति से स्वास्थ्य सुविधाओं व दूसरे इंतजाम को लेकर उनकी सिफारिश मांगी हैं। दून मेडिकल कॉलेज कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉक्टर देवरथ राय ने बताया कि इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय ने समिति से सुझाव मांगे हैं। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित मामले और मरीजों की मौतें तेजी से बढ़ रही हैं। विशषज्ञों ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर और अधिक भयावह होगी ,जिससे मृत्यु दर बढ़ने का खतरा है।
वैसे भी रोजाना 100 से अधिक लोगों की मौत से सरकार काफी चिंतित है। 14 दिनों के अंतराल में राज्य में लगभग 4 लाख 60 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई जिसमें 97 हजार संक्रमित मिले। जबकि 1737 ने दम तोड़ दिया।
Comments Off on मंत्री जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा 25 दिसंबर से शुरू होने जा रही रूफ गार्डनिंग योजना की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए