उत्तराखंड के नए सीएम चुने गए तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ ले ली है| तीरथ सिंह रावत ने राजभवन में सीएम पद की शपथ ली| राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तीरथ सिंह रावत को सीएम पद की शपथ दिलाई| सीएम तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान सुबह 11 बजे भाजपा विधानमंडल की बैठक में हुआ| इस दौरान भाजपा विधानमंडल की बैठक में राज्य के सभी सांसद मौजूद रहे| साथ ही बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे| सीएम चुने जाने पर तीरथ सिंह रावत ने भाजपा नेताओं का आभार जताया| वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है| पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि तीरथ सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रगति करेगा|
शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य का सीएम चुने जाने पर तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी हाईकमान का आभार जताया| इस खास मौके पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे उत्तराखंड के सीएम के रूप में चुना जाएगा| उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है,उसे अच्छे से निभाऊंगा और प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करूंगा| इसके अलावा तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे अटल जी से प्रेरणा मिली और तभी मैंने बीजेपी ज्वाइन की|
मधुरभाषी श्री रावत राज्य बनने के पूर्व सन् 2097-2000 तक उ.प्र। में विधान परिषद के सदस्य थे। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद वे उत्तराखण्ड के शिक्षा राज्य मंत्री बने।सन् 2012-17 में चौबटाखाल के विधायक। सन् 2013-15 तक वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सन् 2019 में वे गढवाल संसदीय सीट से सांसद चुने गए। उनकी पत्नी डा.रश्मि त्यागी रावत मनोविज्ञान की प्रोफेसर हैं और इनकी एक बेटी लोकांक्षा पढाई कर रही हैं।
पौड़ी के सीर्स गांव में जन्मे 56 वर्षीय मुख्यमंत्री रावत को राजनीति, मंत्री और संगठन का पूरा अनुभव। उनके पास केवल एक साल का है।अगर उन्होंने इस एक साल में पिछले नुकसान की भरपयी कर दी तो शायद वे एक बार भाजपा से अगली बार कांग्रेस के मिथक को तोड़ सकते हैं और भाजपा को बहुमत दिला सकते है
Comments Off on राष्ट्र भविष्य के उस मार्ग की ओर अग्रसर है, जहां प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के देश में हो रहे विकास कार्यो का उचित लाभ प्राप्त होगा : प्रधानमंत्री मोदी
Comments Off on चम्पावत ने प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डा की जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच पूर्ण कर 15 दिन में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए