Uttarakhand online news
हरिद्वार: जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी एवं जिला जज विवेक कुमार भारती ने जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में बनाये गये मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया है।
उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक सख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने ज्वालापुर के पांवधोई, धीरवाली, एसएमजेएन, ज्वालापुर गर्ल्स इंटर कॉलेज, ज्वालापुर इंटरकॉलेज, सप्तऋषि शिशु विद्यामंदिर एवं जनपद के अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षणभी किया।