Uttarakhand online news
पिथौरागढ़ : धारचूला तहसील में एक कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि तहसील धारचूला के अंतर्गत बजानी कालिका मार्ग में एक आल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। घटना शाम की है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। हादसे की सूचना पर सभी के परिवारों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबित तहसील धारचूला के अंतर्गत बजानी कालिका मार्ग में गुरुवार अपराह्न को आल्टो कार ( यूके 05 टीए 1693) तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूर बजानी से कालिका को आ रही थी। बजानी और कालिका के बीच कार लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
कार में सवार मोहित तितियाल (23 वर्ष) पुत्र बसंत तितियाल निवासी कालिका, केशव दत्त (29 वर्ष) पुत्र देवी दत्त निवासी बजानी, मनीष (16 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र निवासी बजानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। कार में सवार विनोद (18 वर्ष) पुत्र महेश लाल निवासी कालिका गंभीर रूप से घायल था। जिसकी अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतकों में केशव दत्त सेना का जवान था, जो इन दिनों छुट्टी में घर आया था। फोटो(तूफ़ान एक्सप्रेस)