Uttarakhand online news
केदारनाथ पैदल मार्ग के 14 किमी हिस्से से बर्फ हटाकर उस पर आवाजाही शुरू कर दी है। अब मात्र दो किमी पैदल मार्ग से ही बर्फ हटाई जानी बाकी है। केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई और बदरीनाथ धाम के दस मई को खोले जाने हैं। मंदिर समिति के सहायक अभियंता विपिन तिवारी के नेतृत्व में जोशीमठ से बदरीनाथ पहुंचे समिति के दल ने मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया।
समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया समिति के कर्मचारी बद्रीनाथ मंदिर परिसर के अलावा तप्तकुंड व ब्रह्मकपाल क्षेत्र से बर्फ हटा रहे हैं। बर्फ़बारी से बदरीनाथ धाम में काफी नुकसान हुआ है वहीं, केदारनाथ में हालात सुधारने में वक्त लगेगा। फिलहाल धाम में यात्रा से पूर्व रास्तों की मरम्मत और जरूरी सुविधाएं जोड़ने की तैयारियां की जायेंगी। समिति का एक दल सहायक अभियंता गिरीश देवली के निर्देशन में केदारनाथ मंदिर परिसर से बर्फ हटाने, साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंदिर व मंदिर कॉलोनी में विद्युत व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य करेगा।