जैसे जैसे चुनाव प्रचार की गति बढ़ रही है, उत्तराखंड के चुनाव से पहले श्रेय लेने की राजनीति भी बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केदारनाथ में पुनर्निर्माण और विकास का ढिंढोरा पीट रही भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि आज जिन गुफाओं में लोग साधना करने आ रहे हैं, उनके काम का श्रेय पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का है, न कि वर्तमान भाजपा सरकार का. यही नहीं, भाजपा के प्रचार स्लोगन ‘अबकी बार 60 पार’ पर भी जवाबी हमला बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि जनता ने मन तो यह बना लिया है कि ‘अबकी बार भाजपा तड़ीपार’.
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी केदारनाथ की एक गुफा में साधना के लिए आए थे और तबसे ही भाजपा ने यहां साधना के लिए गुफाओं को विकसित करने का प्रचार शुरू किया. केदारनाथ के पिछले दौरे पर मोदी ने आदि शंकराचार्य के पुनर्निर्मित समाधि स्थल के लोकार्पण अवसर पर 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया था. तब भी रावत ने दावा किया था कि 2013 की आपदा के बाद उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने ही यहां पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाए थे. अब खास तौर पर गुफाओं को लेकर रावत ने सीधे हमला बोल दिया है.
Comments Off on प्रधानमंत्री मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए