Uttarakhand online news
ऋषिकेश: रामझूला स्थित गंगा घाट पर तुम्हारी प्यारी सविता के शॉट मंगलवार को भी फिल्माएं गए। इस दौरान गंगा तट पर अपने लोकप्रिय कलाकारों को देखने के लिए प्रशंसकों की भीट जुट गई। रामझूला में दूसरे दिन भी बॉलीवुड फिल्म तुम्हारी प्यारी सविता की शूटिंग जारी रही। गब्बर से कह दो, आज होली है, गाने की थीम पर शॉट लिए गए। इस दौरान फिल्म में मुख्य कलाकार अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और रजत कपूर होली के रंग में सराबोर दिखे। उनके ऊपर डांस के सीन फिल्माएं गए। शूटिंग की भनक लगते ही अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों भी जुट गई। भीड़ को देख पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाने में पसीना बहाना पड़ा। इससे अभिनेत्री से मिलने की चाह रखने वालों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बता दें, इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए तीर्थनगरी पहुंची है। शूटिंग एक माह तक रुड़की, हरिद्वार, औली, जोशीमठ, ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में की जानी है। प्रोडक्शन टीम के लाइन प्रोड्यूसर सचिन वैश्य ने बताया कि बुधवार को रुड़की में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। गुरुवार को फिर ऋषिकेश शूटिंग की जानी प्रस्तावित है।