Uttarakhand online news
आईपीएल 2019 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेलकर टीम के 6 विकेट पर 213 स्कोर को रनों पर पहुंचा दिया। ऋषभ पंत ने 27 गेंद पर 78 रन की अपनी धमाकेदार नाबाद पारी में 7 चौके और 7 छक्के जमाए। पंत केवल 18 गेंद पर ही अर्धशतक जमाने में सफल रहे।
पंत ने आईपीएल करियर का 9वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम ऋषभ पंत की धमाकेदार पारीसे गुंज उठा।
ऋषभ पंत के अलावा कॉलिन इनग्राम ने 47 रन की पारी खेली। धवन ने 43 रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के तरफ से मिशेल मैकक्लेनेघन ने 3 विकेट चटकाए।
वहीं जसप्रीत बुमराह, बेन कटिंग और हार्दिक पांड्या के खाते में 1- 1 विकेट आए। तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।