Uttarakhand online news
उत्तराखंड के रामनगर में तीन छात्राओं के पिकअप वाहन में लिफ्ट मांगने पर उन्हें भगा कर ले जाने का आरोप है ।सूचना मिलने पर पुलिस ने पिकअप वाहन और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने स्कूल जाने के लिए पिकअप वाहन में लिफ्ट मांगी। आरोप है कि छात्राओं ने स्कूल के पास वाहन रोकने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने वाहन रोकने के बजाय तेज रफ्तार में भगा दिया।
इस दौरान दो छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए चलते वाहन से छलांग मार दी। सड़क पर गिरने के कारण वे गंभीर रूप से चाेटिल हो गईं। ये देखकर आसपास के लोग उसकी मदद को दौड़े, आगे जाकर तीसरी छात्रा ने भी वाहन से कूद मार दी। वहीं लोगों ने पीछा कर पिकअप रुकवाकर चालक को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी चालक की जी भर कुटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है।