ताजा खबरें >- :
आम आदमी को झटका, इतने रुपए बढ़ी रसोई गैस की कीमतें

आम आदमी को झटका, इतने रुपए बढ़ी रसोई गैस की कीमतें

रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि हुई है। घरेलू सिलिंडर छह रुपये तो कामर्शियल 22 रुपये महंगा हो गया है। रसोई गैस के लिए 30 अप्रैल तक 724 रुपये देने पड़ रहे थे। अब एक सिलिंडर के लिए 730 रुपये देने पड़ेंगे। सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं के खाते में 233 रुपये 98 पैसे सब्सिडी जाएगी, जबकि नॉन सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी। कामर्शियल सिलिंडर के लिए 30 अप्रैल तक 1343 रुपये देने पड़ रहे थे, अब कामर्शियल सिलिंडर के लिए 1365 रुपये 50 देने होंगे। गैस की बढ़ी कीमतें एक मई से प्रभावी हो गई हैं।

Related Posts