Uttarakhand online news
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्धमान का स्वागत करने के लिए अटारी संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) यानी वाघा बॉर्डर पर शुक्रवार को भारी संख्या में लोग जुटे हैं. अभिनंदन को आज पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रिहा किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि शाम 6 बजे तक पाकिस्तान से भारत में लौट आएंगे अभिनंदन. हालांकि, अभी अभिनंदन रावलपिंडी से लाहौर पहुंच चुके हैं. अटारी में वागा बॉर्डर के पास लोगों का सुबह छह बजे से ही पहुंचना शुरू हो गया और सुबह नौ बजे तक लोगों का हुजूम उमड़ आया.
अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे अमृसतसर के रहने वाले जितेंद्र ने कहा, “हम यहां अपने देश के नायक की घर वापसी पर उसका स्वागत करने के लिए आए हैं. हम उसका भव्य स्वागत करेंगे. हमारा रियल हीरो आ रहा है. उसने हवाई लड़ाई में बहुत बहादुरी दिखाई और पाकिस्तानियों के कब्जे में होने के बाद भी दिलेरी दिखाई.” वागा बॉर्डर पर उमड़ी भीड़ अभिनंदन के स्वागत के लिए बेताब है. उमड़ी भीड़ का कहना है कि उनका रियल हीरो आ रहा है.
अटारी में देश के विभिन्न इलाकों से लोग आए हैं. कोई तिरंगा लेकर तो कोई ढोल नगारा लेकर पहुंचा है और सभी अभिनंदन की वतन वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले अभिनंदन के माता-पिता, एयर मार्शल एस. वर्थमान (सेवानिवृत्त) और मां शोभा वर्थमान जो एक डॉक्टर हैं उनका गुरुवार शाम चेन्नई से नई दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में यात्रियों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया. दोनों के बेटे के स्वदेश वापसी के मौके पर अटारी में होने की उम्मीद है.
35 वर्षीय विंग कमांडर जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी वायुसेना के जेट विमानों द्वारा उनके मिग-21 बाइसन फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानी बलों की पकड़ में आ गए थे. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हाई अलर्ट पर है, पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह से अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है.
ढोल के साथ पहुंचे मंजीत सिंह ने कहा, “विभिन्न मौकों पर कई हस्तियां और गणमान्य लोग अटारी सीमा पर आते रहते हैं लेकिन आज एक सच्चा नायक आ रहा है. हम उसका ढोल और भांगड़ा के साथ गर्मजोशी से स्वागत करेंगे.”पाकिस्तान में कैद भारतीय पायलट की रिहाई के लिए पाकिस्तान की सड़कों पर लोग उतर आए और उनकी सकुशल रिहाई की मांग की. गुरुवार को लाहौर प्रेस क्लब के बाहर विंग कमांडर के समर्थन में उतरे सैकड़ों लोगों का रेला देखा गया. सब एक सुर में यही मांग कर रहे थे कि भारतीय पायलट को बाइज्जत पाकिस्तान रिहा करे.
लाहौर में एक तरफ लोगों ने पायलट की रिहाई की मांग उठाई तो दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद की संयुक्त बैठक में ‘शांति का संकेत’ देते हुए घोषणा की कि पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा.पाकिस्तानी क्षेत्र में हवाई लड़ाई के दौरान बुधवार को मिग के गिरने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया. यह खबर फैलते ही भारत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पायलट की सकुशल रिहाई के लिए पाकिस्तान उच्चायुक्त को दिल्ली में तलब किया और पूर्व में हुए पुलवामा हमले का डॉजियर सौंपा.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने पैराशूट से उतरने के बाद कथित रूप से कुछ नारे लगाए और पूछा कि भारत में यह कौन सी जगह है, जिसकी पहचान बाद में विंग कमांडर के रूप में हुई. वहां मौजूद युवाओं ने ‘बड़ी चतुराई के साथ उसके नारों को दोहराया’ और उसकी भ्रम की स्थिति बरकरार रखी.डॉन के अनुसार, लंबे समय तक पीछा करने के बाद भारतीय पायलट ने आत्मसमर्पण कर दिया. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पायलट ने यह कहते हुए खुद को उनके हवाले कर दिया कि उनकी हत्या न की जाए. लड़कों ने उन्हें पकड़ लिया और कुछ ने उनके साथ हाथापाई की, जबकि कुछ अन्य हमलावरों को रोक रहे थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए बुधवार को कुछ ट्वीट में पाकिस्तान की हिरासत में कैद भारतीय वायुसेना के पायलट को वापस लाने की अपील की गई. ट्रेंड करने वाले टॉप पांच हैशटैग में से एक ‘से नो टू वॉर’ भी रहा.सोशल मीडिया पर ‘से नो टू वॉर’ में हाथों में भारतीय और पाकिस्तानी झंडा लिए एक दूसरे से गले मिलते हुए दो बच्चों की तस्वीर के शीर्षक में लिखा दिखा, ‘युद्ध में कोई गौरव नहीं’. पीओके स्थित बालाकोट में मंगलवार को जैश के आतंकी कैंप पर हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है.
दोनों देशों के बीच तनाव बुधवार को भी जारी रहा, क्योंकि भारतीय वायुसेना ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी एफ16 को मार गिराया था. उधर पाकिस्तान ने भी दावा किया कि उसने दो भारतीय पायलटों को पकड़ा है. हालांकि बाद में वह मुकर गया और एक पायलट के पकड़े जाने की बात कही.पायलट के पकड़े जाने की जैसे ही खबर सामने आई, ब्रिंग बैक अभिनंदन ने ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया. दोनों देशों के लोगों ने विंग कमांडर से गरिमा के साथ व्यवहार करने और जिस देश से वह ताल्लुक रखते हैं, वहां भेजने को कहा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ‘शांति का न्योता देने के लिए’ अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं. कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बुधवार को पकड़े गए भारतीय वायु सेना के पायलट को वापस लौटाने पर विचार कर सकता है, अगर इससे दोनों देशों के बीच तनाव में कमी आएगी.
मंत्री ने जीओ न्यूज से कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान टेलीफोन पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं और शांति का न्योता देने के लिए भी तैयार हैं. क्या मोदी तैयार हैं?” उन्होंने कहा, “मुझे भारत की तरफ से पुलवामा आतंकी हमले का डोजियर बस अभी मिला है और अभी इसे देखने का मौका नहीं मिला है. मैं फिर से कहता हूं कि हम डॉजियर को खुले दिल से देखेंगे और इसकी जांच करेंगे.”भारत और पाकिस्तान में पनपे तनाव को कम करने के लिए अमेरिका और रूस आगे आए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों को तनाव कम करना चाहिए और मुद्दा सुलझाना चाहिए, इसके लिए उन्होंने खुद को भी तैयार बताया. उधर रूस के विदेश मंत्री ने भी कहा कि दोनों देश अगर तैयार हों तो रूस इसमें मध्यस्थता कर सकता है.